CG :- नर्सिंग के अलग-अलग विषयों में 5000 से अधिक खाली सीटों पर होगा एडमिशन, आदेश हुआ जारी...-

CG :- नर्सिंग के अलग-अलग विषयों में 5000 से अधिक खाली सीटों पर होगा एडमिशन, आदेश हुआ जारी...-


@छत्तीसगढ़//रायपुर 

नर्सिंग के अलग-अलगविषयों में 5000 से अधिक खाली सीटों पर एडमिशन के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है.


 बी.एस.सी नर्सिंग में 2800 सीट, पोस्ट बेसिक बी.एस.सी नर्सिंग में 250 और जी.एन.एम में 280, एम.एस.सी. नर्सिंग की 600 सीट ख़ाली हैं. इन ख़ाली सीटों में फिर से प्रवेश लिया जाएगा. संचालनालय चिकित्सा शिक्षा से जारी पत्र के अनुसार 30 और 31 दिसंबर का समय प्रवेश के लिए दिया गया है.



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top