@छत्तीसगढ़//राजनांदगांव
पायल निषाद को प्रशस्ति पत्र वैष्णव राजनांदगांव छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जिला स्तरीय खेल 100 मीटर दौड़ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धामनसरा के छात्रा पायल निषाद ने जिला स्तरीय में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसको योगेंद्र दास वैष्णव पूर्व जनपद सदस्य एवं किसान कांग्रेस महामंत्री डामन दास वैष्णव जिलाध्यक्ष आईटी सेल मीडिया ग्रामीण राजनांदगांव कृत लाल पटेल उपसरपंच ग्राम पंचायत धामनसरा प्रभारी प्राचार्य संजीव शर्मा व्यायाम शिक्षक संतोष देशमुख ने प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र सम्मान कर सभी छात्र छात्राओं से पायल निषाद से प्रेरणा लेना चाहिए करके सभी छात्र छात्राओं को संबोधित किया