Big Crime - आखिर कैसे बचेगी बेटी? घर के बाहर लड़की को दबोच करने लगा गंदी हरकत

Big Crime - आखिर कैसे बचेगी बेटी? घर के बाहर लड़की को दबोच करने लगा गंदी हरकत


@मध्य प्रदेश 

बेटियों पर बुरी नजर रखने वाले शैतानों का हौसला बढ़ गया है। ग्वालियर जिले में एक बच्ची के साथ खुलेआम छेड़खानी का मामला सामने आया है। यह पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस वीडियो में घर के बाहर खेल रही दो में से एक बच्ची को स्कूटी सवार सिरफिरे युवक ने गलत इरादे से दबोच लिया। जब दोनों बच्चियां चीखी-चिल्लाई तो वो उन्हें छोड़कर भाग गया। सिरफिरे युवक की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस अब इस युवक की तलाश में जुट गई है।


बताया जा रहा है कि शहर के एक इलाके में दो नाबालिग बच्चियां बाहर शाम के वक्त बैडमिंटन खेल रही थीं और उनकी सभी घरवाले मकान के अंदर थे। उसी दौरान एक सिरफिरा बदमाश एक्टिवा से अपने मुंह को ढक कर उनके पास आया और बगल में एक्टिवा को खड़ी करके उनसे उन बच्चियों का पता पूछने लगा। इसके बाद वह सीधे घर के अंदर आया।


जब उसने देखा कि वहां पर कोई नहीं है तो उस सिरफिरे ने गलत इरादे से बच्ची को पकड़ लिया और गंदी हरकत करने लगा। जब इस युवक ने एक बच्ची को पकड़ा तो दोनों बच्चियां चिल्लाने लगीं और उसके बाद यह युवक अपनी एक्टिवा लेकर मौके से फरार हो गया। इस युवक की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस मामले में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top