Balod - छत्तीसगढ़ में हो रहे पेसापल्लो राष्ट्रीय टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ ने मारी बाज़ी...-

Balod - छत्तीसगढ़ में हो रहे पेसापल्लो राष्ट्रीय टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ ने मारी बाज़ी...-

@छत्तीसगढ़//बालोद!! 

27 दिसंबर से 29 दिसम्बर तक राष्ट्रीय पेसापल्लो प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी रायपुर के कैम्पीयन स्कूल ( विधानसभा रोड ) में किया गया था , जिसमें लगभग , 12 राज्यों की टीम आयी थी , टूर्नामेंट के उत्साह को देखते हुए , राजधानी रायपुर में लोगों ने इस खेल और खिलाड़ियों का ख़ूब उत्साहवर्धन किया , पंजाब , केरल , महाराष्ट्र , बिहार , राजस्थान , ओडिया , व ऐसे कई राज्यों ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया , मगर इस खेल में किसी ने छत्तीसगढ़ को पछाड़ नहीं पाया , और अंत में छत्तीसगढ़ की टीम इस नैशनल टूर्नामेंट में सभी वर्गों में जीत कर अपने राज्य को गोल्ड मेडल दिलाया , टीम ( वर्ग ) - सीन्यर मिक्स इवेंट , सब जूनियर गर्ल्ज़ , व लड़कों की टीम ने छत्तीसगढ़ ( अपने राज्य) के लिए मेडल को प्राथमिकता में रखते हुए अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।वही छत्तीसगढ़ के पेसापल्लो संघ के महासचिव , मारुति नंदन मरकाम जी ने , इस सफल आयोजन के सम्बंध में हर्ष जताया , वही छत्तीसगढ़ पेसापल्लो संघ के सभी सदस्य आशीष जयसवाल , चन्द्रशेखर तिवारी, रीना बोरकर

To Top