10 सालों से ऊपर जमे राशन डीलर - फर्जी राशनकार्ड बनवाकर किया जा रहा है...भ्रष्टाचार...जिला खाद्य विभाग की भी होगी मिली भगत :- ग्रामीण...!!!

10 सालों से ऊपर जमे राशन डीलर - फर्जी राशनकार्ड बनवाकर किया जा रहा है...भ्रष्टाचार...जिला खाद्य विभाग की भी होगी मिली भगत :- ग्रामीण...!!!

PIYUSH SAHU (BALOD)
@कोरिया//संतोष कुमार।।
आरोप - 01 यह कि राशन वितरण समय हितग्राहियों को राशन अंगूठा लगाकर दिया जाता है जिसका रसीद भी नहीं दिया जाता जबकि वितरण मशीन में इसकी सुविधा दी गयी है परन्तु डिलर द्वारा हितग्राहियो को रसीद प्रदान नही किया जाता।
 02 - यह कि ग्राम पंचायत कईपारा के डिलर द्वारा पूर्व समय से कुछ राशन कार्ड अन्य पंचायत ग्राम बस्ती के नाम से फर्जी तरिके से बनाकर स्वयं के द्वारा आहरण किया जा रहा है।
 03 - यह कि ग्रामवासियों द्वारा यह जानकारी दी गयी है कि जो फर्जी वाड़ा राशन उठाया जाता है उसमें से अधिकतर राशन कार्ड ग्राम पंचायत के डिलर जय सिंह के द्वारा दूसरे व्यक्ति का अंगूठा लगाकर राशन का उठाव किया जाता है, जबकि उन व्यक्तियों को जानकारी भी नहीं होती है कि यह चावल किसके नाम से आया हुआ है और न ही डिलर के द्वारा उस चावल को उनको दिया जाता है, उनका बस अंगूठा लगवा लिया जाता है।
04 - यह कि शासन द्वारा हितग्राहियो को जो राशन प्रदान करने के लिये ईपीओएस मशीन प्रदान की गयी है उसको भी डिलर द्वारा अपने घर में ले जाया जाता है और जो फर्जी राशन कार्ड बनवाया गया है उसका वितरण गाय के ही कुछ लोगो को बुलाकर अपने घर में अंगूठा लगवा लिया जाता है।
04 - यह कि डिलर के द्वारा फर्जी राशन कार्ड बनाकर स्वयं राशन का उठाव करता है एवं उस राशन का विक्रय करता है, और डिलर के द्वारा ग्रामवासियो के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।
 05 - यह कि राशन डिलर भष्ट्राचार के शिकायत करने के लिये बोलने पर जिला खाद्य अधिकारी से मिली भगत हो सकती है, जिसके कारण राशन डिलर बिना डरे घडले से अपनी मनमानी कर लाखो रूपये का भष्ट्राचार दबी से कर रहा है। यह कि राशन कार्ड फर्जी तरीके से या जुगाड़ से बनवाकर भष्ट्राचार हो रहा है।

जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि जिले का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा फर्जी राशन
कार्ड बनवाने मे डिलर की मदद करता है इसकी भी जांच हो।

विगत कई वर्षों से डिलर द्वारा चावल का उठाव किया जा रहा है एवं अपने मनमाने ढंग से राशन दुकान का संचालन कर रहा है। ग्राम पंचायत डकईपास के ग्रामीणो द्वारा भष्ट्राचार में कड़ी कार्यवाही राशन डिलर जय सिंह आ० पुन्ना राम, राशन दुकान संचालक डकईपारा निवासी ग्राम डकईपारा पोस्ट महोरा तहरा बैकुण्ठपुर जिला कोरिया (छ०ग०) का लायसेंस रद कर सालो से होते आ रहे अवैध राशन कार्ड के द्वारा राशन घोटाले की जांच कर रिकवरी एवं कड़ी कार्यवाही करते हुये उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की कृपा करें।
इस मामले पर ग्रामीणों से चर्चा किया गया तो ग्रामीणों ने साफ बताया कि राशन वितरण करने वाला डीलर भ्रष्टाचार एवं कालाबाजारी को बढ़ावा दे रहा है।

राशन वितरक जय सिंह 
इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए दूरसचार के माध्यम से पूछा गया तो डीलर के द्वारा बोला गया कुछ जानकारी सही है कुछ गलत है।
To Top