शिविर में PM आवास योजना की हितग्राही ने रो-रोकर अध्यक्ष और अधिरकारियों को सुनाई पीड़ा, CMO ने दिए जांच के आदेश

शिविर में PM आवास योजना की हितग्राही ने रो-रोकर अध्यक्ष और अधिरकारियों को सुनाई पीड़ा, CMO ने दिए जांच के आदेश


@छतरपुर//मध्यप्रदेश

 छतरपुर में पीएम आवास योजना की राशि डालने के एवज में रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। आरोप नगर पालिका के कर्मचारियों पर लगे हैं। इस मामले में सीएमओ ने जांच के लिए टीम बनाकर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है।


 शिविर में पहुंची एक महिला हितग्राही ने नगर पालिका कर्मियों पर पीएम आवास योजना की राशि डालने के एवज में पचास हजार की मांग करने का आरोप लगाया है। महिला ने नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया को रोते हुए अपनी पीड़ा सुनाई। महिला का कहना था कि उसका दो साल से पीएम आवास स्वीकृत है, लेकिन राशि डालने के नाम पर उससे रिश्वत मांगी जा रही है। हंगामे के बाद एक बाबू मामला बिगड़ता देख कैंप छोड़कर भाग गया। अध्यक्ष ने सीएमओ को इसकी जांच कराने के निर्देश दिए।


वहीं सीएमओ ने जांच के लिए एक टीम बनाई है। सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया का कहना है कि जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद अगर कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top