चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं, लेकिन यूपी के शामली में एक उम्मीदवार ने तो ऐसा कारनामा कर दिया जो कि जमकर वायरल हो रहा है। शामली के कांधला में पूर्व चेयरमैन हाजी इस्लाम पर एक ट्रक भरकर मुर्गा बंटवाने का आरोप लगा है। जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो पूर्व चेयरमैन हाजी इस्लाम ने कहा कि मेरी इतनी औकात नहीं है, यह तो सब ऊपर वाला करवा रहा है।
दरअसल, शामली का एक कस्बा कांधला में पूर्व नगर पालिका चेयरमैन हाजी इस्लाम द्वारा निकाय चुनाव में वोटर को लुभाने के लिए ट्रक में भरकर मुर्गे बांटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गया, वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि लोगों में ट्रक से मुर्गा निकालने के लिए भागमभाग मच गई।
बता दें कि हाजी इस्लाम 2012 से 2017 तक चेयरमैन रह चुके हैं और इस बार भी दावेदार हैं, सोमवार को हाजी इस्लाम ने एक ट्रक भरकर मुर्गा भेजा था, जिसे देखकर लोगों की लाइन लग गई, करीब एक घंटे तक मुर्गे बांटे गए, कतार में लगे जिन लोगों को मुर्गा नहीं मिला, उन्हें भरोसा दिया गया कि अगली बार उन्हें मुर्गा दिया जाएगा।
@सोर्स - सोसल मीडिया