@उत्तर प्रदेश//बरेली
परिवार के सब लोग बेटी की सगाई की तैयारी में व्यस्त थे, लेकिन युवती ने ऐसा झटका दिया कि सबके होश उड़ गए। दरअसल, एक लड़की सगाई से पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। अब सगाई के साथ शादी भी टूट गई। परिवार वालों ने आसपास पतासाजी करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगी है। मामले की शिकायत पर पुलिस लड़की की तलाश में जुट गई है। ये पूरा मामला यूपी के बरेली जिले का है।
Bride left house pretext of beauty parlour मिली जानकारी के अनुसार बरेली में एक कॉलोनी निवासी 25 साल की युवती की 9 नवंबर को सगाई होनी थी। सगाई से एक दिन पहले युवती अपने घर से ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर घर से गई थी। इस दौरान युवती रात तक घर नहीं लौटी। उधर घर पर सगाई के कार्यक्रम की तैयारियां चल रहीं थी।परिजनों ने जब युवती के मोबाइल पर कॉल की तो मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आया। इस दौरान परिजनों की बेचैनी बढ़ती गई। रात तक भी युवती का कोई सुराग नहीं लगा। 9 नवंबर की रात को परिजनों ने इज्जतनगर में एफआईआर कराई। जिसमें युवती के पिता ने एक आरोपी को नामजद किया है, लेकिन आरोपी कहां का रहने वाला है इसकी भी कोई जानकारी नहीं है।
@सोर्स - सोसल मीडिया