Lover's Crime - इश्क में लगा दी लाशों की ढेर: महिला ने 3 मिनट के अंदर 57 लोगों को मार डाला

Lover's Crime - इश्क में लगा दी लाशों की ढेर: महिला ने 3 मिनट के अंदर 57 लोगों को मार डाला


@कुवैत

 सिटी में रहने वाली नजरा एक शादीशुदा महिला थी. उनके पति का नाम जायद जाफरा था. दोनों के दो बच्चे भी हुए. परिवार सुखमय जीवन व्यतीत कर रहा था. पैसे की कोई कमी नहीं थी. उनका तेल का कारोबार था जो बहुत अच्छा चल रहा था.


पेट्रोल छिड़कर टेंट में आग लगा दी

पहले वह घर से बाहर निकली. उसने अपनी कार निकाली. उसने कार के अंदर छोटी-छोटी टंकियां रखीं, जिनमें पेट्रोल भरा हुआ था. इसके बाद वह वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंचीं. उसने अपना चेहरा बुर्के से ढक रखा था.


यहां नजरा एक टेंट के बाहर से पर्दे पर पेट्रोल छिड़कने लगीं. बाहर का तापमान भी 52 डिग्री सेल्सियस था. नजरा ने माचिस जलाई और तंबू में आग लगा दी. देखते ही देखते आग पूरे टेंट में फैल गई. टेंट बहुत बड़ा था और अंदर सैकड़ों लोग मौजूद थे.


कोई नहीं जानता था कि उनके साथ क्या होने वाला है. तभी टेंट में लोगों को घुटन महसूस होने लगी और देखते ही देखते टेंट आग की चपेट में आ गया. आग देखकर लोग बचने के लिए एग्जिट गेट की ओर भागे, लेकिन एक ही निकास द्वार होने के कारण सभी लोग टेंट से बाहर नहीं आ सके.


इक्का-दुक्का लोग ही बाहर निकल पाए और बाकी सभी आग की चपेट में आ गए. बताया जाता है कि आग लगने की वजह से टेंट के अंदर का तापमान 500 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा था




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top