@झारखंड//रांची
जगन्नाथपुर थाने की पुलिस ने डेढ़ साल की बच्ची आद्या का शव सोमवार को धुर्वा डैम से बरामद कर लिया है। बच्ची को शव डैम के पानी में तैर रहा था। सुबह में स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी।
स्थानीय लोगों ने दी थी पुलिस को सूचना
स्थानीय लोगों की सूचना पर जगन्नाथपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डैम से बच्ची का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी अमित उस समय तक डैम में खड़ा रहा, जब तक कि आद्या डूब नहीं गई थी।
आरोपी अमित ने पत्नी और पुलिस की आंख में धूल झोंकने का पूरा प्रयास किया। शनिवार को जब उसे पत्नी ने आद्या के गायब होने की सूचना दी, इसके बाद वह सीधे पत्नी के पास पहुंचा और उसे लेकर जगन्नाथपुर थाना पहुंच गया। पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। इसके बाद वह पत्नी को साथ लेकर थाने से निकला और क्वाटर पहुंचा। उसने बच्ची आद्या को खोजने के लिए शनिवार को एक ई रिक्शा भाड़े पर लिया। उसमें पत्नी के साथ वह जगन्नाथपुर और धुर्वा इलाके में घूमा। लाउडस्पीकर के जरिए बच्ची का हुलिया बताकर उसे खोजने की अपील भी कर रहा था। शनिवार देर रात तक पति और पत्नी ने बच्ची को खोजा।
@सोर्स - सोसल मीडिया