कैंट रेलवे स्टेशन पर डीजल क्रू नियंत्रक विंग में संविदा पर काम कर रही युवती ने अपने सेक्शन अधिकारी की छेड़खानी से तंग होकर नौकरी छोड़ दी। हालांकि जांच में सच्चाई सामने आ गई
सीतापुर के कैंट रेलवे स्टेशन पर डीजल क्रू नियंत्रक विंग में संविदा पर काम कर रही युवती ने अपने सेक्शन अधिकारी की छेड़खानी से तंग होकर नौकरी छोड़ दी। उसने अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस को इस सम्बंध में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच में पाया है कि युवती का इस्तीफा नहीं हुआ है, बल्कि काम में लापरवाही के चलते वह हटाई गई है।
युवती का कहना है कि रनिंग रूम में वह कार्यरत है। आरोप है कि रेलवे के एक उच्च अधिकारी उस पर अश्लील कमेंट करते थे। इसे लेकर मैंने उन्हें टोका भी। मगर वह नहीं मान रहे थे। इससे मानसिक तौर पर वह तंग थी। इसकी शिकायत कैंट पुलिस चौकी पर की। वहां से जीआरपी भेज दिया गया। जीआरपी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देने को कहा। कोतवाली पुलिस को शिकायत की है। वह इंसाफ चाहती है।
उधर, इंस्पेक्टर कोतवाली सदर तेज प्रकाश सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। युवती एक कंपनी के जरिए संविदा पर काम कर रही थी। कंपनी ने लापरवाही की शिकायत पर युवती को हटाने को संस्तुति की थी जिसके आधार पर उसे हटाया गया है। युवती के आरोपों की जांच की गई है जिसमें आरोप सही नहीं पाए गए हैं। निराधार आरोपों के चलते कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। युवती ने इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि उसे हटाया गया है। अगर वह जांच से संतुष्ट नहीं है तो वह अपने विभाग में अपनी बात कह सकती है।
@सोर्स - सोसल मीडिया