@हरदोई//मल्लावां
जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध को रोकने में नाकाम एक थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। एसपी ने विभागीय कार्रवाई के लिए जांच सीओ को सौंपी है। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं। इसको लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
इसे देखते हुए मल्लावां थाना प्रभारी डीपी सिंह और कासिमपुर थाने के तहत आने वाली चौकी गौसगंज के प्रभारी नीरज कुमार को एसपी से सस्पेंड कर दिया है। विभागीय जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी है। रिपोर्ट आने के बाद अन्य कार्रवाई भी की जाएगी।
@सोर्स - सोसल मीडिया