Crime - पत्नी ने घर जाने से किया इंकार, घसीटते हुए ले गया पति, फिर कीचड़ में डुबाकर करदी दर्दनाक हत्या…

Crime - पत्नी ने घर जाने से किया इंकार, घसीटते हुए ले गया पति, फिर कीचड़ में डुबाकर करदी दर्दनाक हत्या…


@मध्य प्रदेश//खरगोन 

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. हत्या का तरीका भी ऐसा कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं. अवैध संबंधों के कारण दंपति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. विवाद के बाद पत्नी महेश्वर में अपने मायके में रह रही थी. पति लेने आया था पत्नी ने साथ जाने से इंकार किया तो पति ने कीचड़ में डुबाकर उसकी हत्या कर दी.


एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी पति दयाराम धार की कुक्षी तहसील के सुसारी गांव का रहने वाला है. उसकी पत्नी का मायका महेश्वर के खरिया गांव में है. अवैध संबंधों के कारण पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस वजह से पत्नी ससुराल छोड़कर मायके रहने आ गई थी. आरोपी पति दयाराम अपनी पत्नी को मायके लेने आया हुआ था. पत्नी मीनाक्षी ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया तो दयाराम उसे करीब 50 मीटर तक घसीट कर ले गया और फिर कीचड़ में डुबाकर उसका गला घोंट दिया.


दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था 


आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि उसने पत्नी के साथ मारपीट भी की. इससे भी उसका मन नहीं भरा तो वो उसे घसीटता हुआ ले गया.


 @सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top