@महेंद्रगढ़// हरियाणा
महेंद्रगढ़ जिले के भिवानी के बहल क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने गए युवक के साथ मारपीट कर जबरन उसे जहरीला पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है। भिवानी के नागरिक अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की रविवार रात को मौत हो गई।
मृतक महेंद्रगढ़ जिले के गांव जड़वा का रहने वाला था, वहीं वह अपनी प्रेमिका से मिलने बहल क्षेत्र के गांव में बाइक पर आया था। फिलहाल बहल पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रही है।
परिजनों के अनुसार महेंद्रगढ़ जिले के गांव जड़वा निवासी 20 वर्षीय आशीष 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश में लगा था। उनका कहना है कि बहल क्षेत्र के एक गांव निवासी एक लडक़ी से उसकी जान पहचान थी। लड़की की बुआ महेंद्रगढ़ जिले के एक गांव में शादीशुदा है।
जहां युवक का भी आना जाना था। परिजनों का आरोप है कि रविवार शाम को युवक बाइक लेकर घर से निकला था। उसके पास लड़की का मैसेज आया था। जिसके बाद वह उसके गांव पहुंचा तो लड़की के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया।
उसे पहले बहल ले जाया गया, जिसके बाद नागरिक अस्पताल भिवानी लाया गया। परिजनों को इस संबंध में सूचना मिली तो वे अस्पताल पहुंचे, जहां युवक ने उन्हें ये सारी बातें बताई थी। रविवार रात को उपचार के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया।
वहीं बहल पुलिस थाना के जांच अधिकारी एसआई राजेंद्र सिंह युवक की नागरिक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत की सूचना मिली थी। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है। मृतक युवक के परिजनों के बयान के आधार पर इस संबंध में आगामी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं परिजनों के अनुसार मृतक आशीष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जबकि उसकी एक बड़ी बहन है जो शादीशुदा है।
@सोर्स - सोसल मीडिया