Crime -औरतें बिना कपड़ों के भी अच्छी लगती हैं.. महिलाओं को लेकर विवादित बयान के बाद रामदेव बाबा की मुश्किलें ..देंखे

Crime -औरतें बिना कपड़ों के भी अच्छी लगती हैं.. महिलाओं को लेकर विवादित बयान के बाद रामदेव बाबा की मुश्किलें ..देंखे


योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि महिलाएं कपड़े न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं। "महिलाएं साड़ियों में अच्छी लगती हैं, वे अमृता जी (अमृता फडणवीस) की तरह सलवार सूट में अच्छी लगती हैं और मेरी नजर में तब भी जब वे कुछ भी नहीं पहनती हैं ..." . सीएम देवेंद्र फडणवीस। पतंजलि योग पीठ और मुंबई महिला पतंजलि योग समिति ने मिलकर शुक्रवार को ठाणे के हाइलैंड इलाके में योग विज्ञान शिविर और महिला मिलन समारोह का आयोजन किया था.



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top