Crime - होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने छात्रा के आंख में मारा स्केल, गंभीर चोट लगने से आंख दिखना बंद

Crime - होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने छात्रा के आंख में मारा स्केल, गंभीर चोट लगने से आंख दिखना बंद


@दमोह// मध्य प्रदेश

 दमोह जिले के केंद्रीय विद्यालय होमवर्क नहीं करने पर में शिक्षिका द्वारा छात्रा की स्केल से पिटाई करने और छात्रा की आंख में स्केल लगने से आंख खराब होने मामला सामने आया है। दर्द से बिलखती बच्ची की शिकायत के बाद भी शिक्षिका ने उसे नहीं देखा।


शिक्षिका द्वारा छात्रा की आंख में स्केल मार दिया गया। छात्रा दर्द से बिलखती रही, लेकिन टीचर ने उसकी कोई मदद नहीं की थी। छात्रा की दाहिनी आंख में स्केल की चोट लगने के बाद उसको दिखना बंद हो गया था। शिक्षिका व स्कूल प्रबंधन को बताने के बाद भी उसका न डॉक्टर के पास ले न इलाज कराया। बच्ची जब दोपहर में घर पहुंची तब शिक्षिका की क्रूरता की जानकारी लगी। परिजन से पुलिस में शिकायत कर शिक्षिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।


परिजनों ने किया शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग


केंद्रीय विद्यालय दमोह की कक्षा नवमी में पढ़ने वाली छात्रा के पिता दयालू ठाकुर ने ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उनकी बेटी स्थानीय केवी में कक्षा नवमीं में पढ़ती है। उनकी कक्षा की शिक्षिक मोनू शर्मा वह जब दोपहर में ढाई बजे करीब स्कूल से घर आई तो उसकी आंख में गंभीर चोट लगी थी, उसे कुछ दाहिनी आंख से कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था। दयालू के अनुसार बच्ची ने बताया कि स्कूल में किस बात को लेकर हिन्दी की शिक्षिका मोनू शर्मा ने स्केल मार दिया, उसे आंख में चोट लगी और वह लगातार दर्द से रोती रही। बावजूद दर्द से बिलखती बच्ची की शिकायत के बाद भी शिक्षिका ने उसे नहीं देखा। स्कूल में अन्य लोगों को भी जानकारी दी, लेकिन किसी ने भी बच्ची की मदद नहीं की और उसे इलाज कराने नहीं ले गए। दयालू ठाकुर ने बताया कि शिक्षिका की लापरवाही के कारण उनकी बच्ची की आंख में गंभीर चोट लगी है। यह लापरवाही व जान से खिलवाड़ है। ऐसे लापरवाह शिक्षिकों पर कार्रवाई होना चाहिए। इसलिए पुलिस में शिकायत कर बच्ची के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top