CM ‘जो बेटियों के साथ गलत करेगा, उसे फांसी पर चढ़ा देंगे’…, लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में बोले मुख्यमंत्री

CM ‘जो बेटियों के साथ गलत करेगा, उसे फांसी पर चढ़ा देंगे’…, लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में बोले मुख्यमंत्री



@मध्य प्रदेश //भोपाल

 सीएम शिवराज ने बुधवार को राजधानी के टीटीनगर में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका और लाड़ली लक्ष्‍मी पथ का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि बेटियों के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा। जो गलत करेगा फांसी पर चढ़ा देंगे और उनके घरों पर बुलडोजर चलाएंगे। उन्होंने प्रदेश के बेटियों को उनकी सुरक्षा के लिए आश्वसत करते हुए कहा कि चिंता मत करना, मामा तुम्हारे साथ हैं।


बेटियों के नाम पर रखी जाएंगी सड़क

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज लाडली लक्ष्मी का दिन है। आज हम योजना के दूसरे चरण को लागू कर रहे हैं। आज का दिन मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। एक उद्यान और एक मार्ग लाडली लक्ष्मी के नाम आज हुआ है। महापुरुषों के नाम पर मार्ग का नाम रखने की परंपरा तो थी लेकिन लाडली लक्ष्मी के नाम पर रख रहे हैं। ये आगे बढ़ेंगी और देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। बेटियों का हर तरह से सशक्तीकरण हो, यही हमारा संकल्प है। कभी वह दिन न आए कि बेटियों के मन में यह भाव है कि मेरे माता-पिता के पास पैसे होते तो मैं डॉक्टर या इंजीनियर बन जाती। तुम तो मेहनत करो, बाकी सभी जिम्मा मामा का है। समाज तुम्हारे साथ खड़ा है। तुम्हारी आंखों में कभी आंसू ना रहे।




@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top