CG:- ग्राम अछोला ,अछोली के किसान मंगलवार को किसान नेता अशवंत तुषार साहू के साथ तहसील दफ्तर पहुंचकर भूमि मुआवजा देने की गुहार लगाई.. देंखे

CG:- ग्राम अछोला ,अछोली के किसान मंगलवार को किसान नेता अशवंत तुषार साहू के साथ तहसील दफ्तर पहुंचकर भूमि मुआवजा देने की गुहार लगाई.. देंखे



किसान नेता अशवंत ने बताया कि 2018 में समोदा बैराज के लिए दोनों गांव के 12 से अधिक किसानों से शासन ने कृषि भूमि का अधिग्रहण किया, लेकिन इन किसानों को अबतक मुआवजा नहीं दिया गया। जिससे किसान परेशान हैं।


प्रभावित किसान अछोला, अछोली निवासी तिहारु साहू, हेमू निषाद, रमेश यादव, संतोष साहू हेमलाल यादव ने बताया कि 2018 से जमीन लेकर बैराज बना लिया गया, लेकिन मुआवजा के लिए घुमाया जा रहा है। अधिकारी, बाबू, पटवारी से मुलाकात कर परेशान हैं। कोई समाधान नहीं कर रहा है।

क्यों मुआवजा रुका है, यह भी नहीं बताया जा रहा है। जिस जमीन पर खेती कर सालाना आय अर्जित कर जीवन यापन करते थे, वह छीन गया। बच्चो के मुंह मे निवाला डालना कठिन ही गया है।


किसानों ने कहा कि अधिकारियों को एक माह वेतन न मिले तो परेशान हो जाते हैं, हल्ला मचाते हैं। सरकार पर दबाव बनाते हैं, यहां किसान चार साल से अपने हक का पैसा पाने परेशान हैं और किसी को चिंता तक नहीं है।

किसानों व किसान नेता ने तहसीलदार प्रेमु साहू से चर्चा कर पीड़ा बताई।

जिस पर साहू ने प्रकरण की जांच कराने की बात कही।

उन्होंने कहा कि तुमगांव आरआई वर्मा, जल संसाधन विभाग से इसकी जानकारी ली जाएगी। सप्ताह भर में प्रकरणों को जल्द से निपटाने की बात कही।

ग्राम अछोली के किसान सुखिया बाई ने बताया उनकी जमीन पहन 31 जमीन स्वामी हक की जमीन खसरा नंबर .04/1 रकबा 0.04 हे. है जो समस्त राजस्व रिकॉर्ड पर दर्ज है।

इस जमीन का पूरा रकबा शासन के द्वारा समोन्दा बैराज में डूबने से अधिकृत पर लिया गया है परंतु मुआवजा प्रदान आजतक नहीं किए गया है।

अन्य किसानों ने भी यही जवाब दिया

किसानों ने कहा जमीन पूरी तरह डूबने के कारण शासन अधिग्रहण कर भूमि का विधिवत मुआवजा पूरा अधिकार रखते हैं परंतु इससे अबतक वंचित हैं।

तहसील आफिस में पीड़ा बताने अन्य किसान हेमलाल, संतोष ,तिहारू, धरमु, किशन, कलिंदरी, सुखिया, रामकुमार, भोलाराम, पंकज, मनहरण ,उपस्थित रहे

To Top