CG पुलिस प्रशासन होश में आओ - एफ आई आर दर्ज करनी होगी जैसे नारों के साथ कथित लव जिहाद मामले में जशपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ जमकर हंगामा..-

CG पुलिस प्रशासन होश में आओ - एफ आई आर दर्ज करनी होगी जैसे नारों के साथ कथित लव जिहाद मामले में जशपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ जमकर हंगामा..-




@छत्तीसगढ़//जशपुर
 कथित लव जिहाद मामले का आरोप लगा रोनियर समाज के लोग शहर में रैली निकाल दोषियों पर कार्यवाही का मांग किये,इस दौरान समाज के लोग जशपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच हंगामा मचा एफआईआरदर्ज करने के जिद पर अड़ गये,जिसके बाद समाज के लोगों ने पुलिस को जांच,कार्यवाही व एफ आई आर दर्ज करने 24 घंटे का मोहलत दिया है


ज्ञात हो की शहर में कथित लव जिहाद के मामले को लेकर उस समय हड़कंप मच गया। जब रोनियर समाज के लोग भारी संख्या में सड़कों पर उतर कथित लव जिहाद घटना में शामिल लोगों पर कार्यवाही की मांग करने लगे। आक्रोशित समाज के लोग दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर जिद पर अडे रोनियार समाज के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और यहाँ जमकर नारेबाजी किया।इस दौरान युवती के स्वजनों ने दावा किया कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। बिते दो साल से उसका इलाज चल रहा है। ऐसे में किसी प्रकार के दबाव में शपथ पत्र में हस्ताक्षर करने की आशंका भी भीड जता रही है।समाज के लोगों ने एएसपी उमेश कश्यप को ज्ञापन सौंप कर धर्म विशेष के लड़के पर युवती के परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए,तत्काल मामले में एफआईआर दर्ज कर लड़के को गिरफ्तार करने का मांग भी किया। वही एएसपी कश्यप ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वशन दिया,लेकिन आक्रोशित भीड़ एसपी कार्यालय के सामने परिसर में ही धरने में बैठ गई।जहाँ काफी हंगामे के बाद पुलिस को 24 घंटे का समय समाज के लोग कार्यवाही व जांच के लिये दिया गया,यदि 24 घंटे में कार्यवाही नहीं होता है तो अगले दिन से जिला बंद सहित चक्का जाम व जशपुर जिला बंद का निर्णय लिया जायेगा।


@सोर्स - सोसल मीडिया 
To Top