CG - पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्य मां और बेटे सहित पानी में डूबने से मौत होने पर गांव में पसरा मातम

CG - पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्य मां और बेटे सहित पानी में डूबने से मौत होने पर गांव में पसरा मातम



@रामचंद्र पुर// बलरामपुर 

जिले के रामचंद्र पुर ब्लॉक ग्राम पंचायत चेरा वरूण पारा निवासी एक ही पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के घर से माता के साथ 5 वर्षीय बेटे का पानी में डूबने से मौत हो गया है।

बताया जा रहा है कि सुबह सुनिता पण्डो और 5 वर्षीय दयाशंकर पण्डो नहाने के लिए गांव के तलाब में गये हुए थे। दोनों मां-बेटे पानी में डूबने से आज सुबह मौत हो गया है। इसके घर में कुल चार लोग थे, माता-पिता और दो बच्चे थे ।

एकही घर से दोनों लोगों का मौत होने से गांव मातम में बदल गया है।



 

To Top