@संडी//पीयुष कुमार।।
भाजपा युवा मोर्चा संडी मंडल ने भाजयुमों अध्यक्ष उमेश यदु के नेतृत्व में एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू के मार्गदर्शन में संडी बिजली दफ्तर पहुंचकर कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए बिजली बिल में अतिरिक्त सुरक्षा निधि के नाम पर अत्यधिक राशि वसूली के विरोध में कार्यपालन यंत्री को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया । नेता द्वय महेन्द्र साहू एवं उमेश यदु ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि झूठे वादे कर सत्ता में बैठी छत्तीसगढ़ की सरकार ने लगातार जनता को ठगने और छलने का काम किया । पहले बिजली बिल हाफ के नाम पर ठगा फिर बिजली बिल में बढ़ोत्तरी कर अतिरिक्त सुरक्षा निधि के नाम पर अत्यधिक राशि वसूल कर पहले से ही लो वोल्टेज एवं बिजली कटौती की समस्या से जूझ रही राज्य की भोलीभाली जनता को धोखा दे रही है । आने वाले समय मे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़क की लड़ाई लड़ कांग्रेस को जवाब देने तैयार बैठी है । इस अवसर पर युवा मोर्चा महामंत्री मुकेश साहू, हिमांशु वर्मा, आशीष वर्मा, खिलेन्द्र साहू, तरुण वर्मा, अंकुश चन्द्राकर, कृतराम वर्मा, हुलाश वर्मा, जनक वर्मा, लीलाधर साहू, राजेश वर्मा, डिलेश्वर यादव, दीपक कमल, प्रमोद वर्मा, तोरन साहू, अशोक साहू, हरबंश मिरी, महेन्द्र महिलांग, किशन मनहरे, आनंद मनहरे, कमलनारायण साहू, मदन साहू, गजाधर वर्मा, विक्की वर्मा, आनंद मार्कण्डेय उपस्थित थे ।