चरौदा एवं धौराभाठा के सुवा नृत्य प्रतियोगिता में शामिल हुये भाजपा मंडल संडी के पदाधिकारीगण ।
सुवा नृत्य छत्तीसगढ़ी संस्कृति की अनमोल धरोहर है - सनम जांगड़े
@रायपुर
ग्राम चरौदा एवं धौराभाठा में आयोजक समिति द्वारा देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर राजगौरा सुवा झांकी एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के प्रतिनिधि बनकर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े ने शामिल होते हुये कहा कि भगवान विष्णु चार माह के शयन के बाद देवउठनी एकादशी के दिन जागृत होते है और इसी दिन से मांगलिक कार्यक्रम प्रारंभ हो जाता है । सभी भक्त सुवा झांकी एवं नृत्य के माध्यम से तुलसी माता एवं शालीग्राम भगवान की पूजा अर्चना कर गांव की सुख समृद्धि के लिए कामना करते है । सुवा नृत्य छत्तीसगढ़ी संस्कृति की अनमोल धरोहर है । कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता मोहन सुंदरानी, भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू, नगर पंचायत पलारी अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा, फिल्म अभिनेता गोल्डन साहू ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला मंत्री ओंकेश्वर वर्मा, मंडल महामंत्री डागेश्वर वर्मा, वरिष्ठ मंडल मंत्री कृतराम वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु, महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला रजक, मंडल मंत्री दौलत यादव, पलारी मंडल महामंत्री पवन वर्मा, जोन संयोजक नाथूराम वर्मा, डॉ पोषण रजक, अजजा मोर्चा अध्यक्ष भानसिंह ध्रुव, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज वर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष सालिकराम साहू, शक्तिकेन्द्र सहसंयोजक देवचरण साहू, युवा मोर्चा नेता प्रमोद साहू, सरपंच चरणदास कोशले, उपसरपंच सीताराम साहू, महेन्द्र यदु जी, विजय ध्रुव, बृजलाल साहू, लालाराम जायसवाल, संतोष जायसवाल, जीवन सिन्हा, वेदप्रकाश वर्मा, नारद साहू, संतोष वर्मा, तोमन साहू, मोहन साहू, नरसिंह साहू, यादव कुमार साहू, रामदास मानिकपुरी, रामचंद जायसवाल सहित हजारों की संख्या में दर्शक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे ।