CG:- छत्तीसगढ़ के इस जिले के जेल से कैदी फरार, प्रहरी निलंबित.. देंखे

CG:- छत्तीसगढ़ के इस जिले के जेल से कैदी फरार, प्रहरी निलंबित.. देंखे


@महासमुंद//छत्तीसगढ़ 

जिला जेल से एक कैदी फरार हो गया है। साफ-सफाई के लिए निकाला गया था। लेकिन मुख्य प्रहरी को चकमा देकर कैदी फरार हो गया।


मिली जानकारी के मुताबिक फरार कैदी नकुल उम्र 23 वर्ष निवासी पिथौरा धारा 457, 380 के जुर्म मे एक वर्ष का सजा काट रहा था. कैदी को 29 अक्टूबर को सजा मिली थी। इस घटना के बाद जेल विभाग में हड़कंप मच गया। जेलर ने मुख्य प्रहरी राणा प्रताप को निलंबित कर दिया है।



@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top