CG :- मंदिरहसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का NQAS असिसमेंट कम्प्लीट...!!!

CG :- मंदिरहसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का NQAS असिसमेंट कम्प्लीट...!!!

PIYUSH SAHU (BALOD)

@रायपुर//पीयुष कुमार।।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग के अंतर्गत आने वाले मंदिरहसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपनी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए रायपुर जिले में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है,पूर्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंदिरहसौद कायाकल्प अवार्ड पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर बना रहा है अभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक हेतु असिसमेंट किया गया जो पूरा कर लिया गया है।
इस विषय पर बात करने पर प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विजयलक्ष्मी अनंत एवम् खण्ड चिकित्सा अधिकारी के एस राय सर ने कहा कि यह एक चेकलिस्ट होता है जो स्वास्थ्य सेवा देने वाली क्लीनिक को फॉलो करना होता है इन मानकों में खरा उतरने हेतु स्वास्थ्य सेवा व स्वच्छता के मापदंडों में खरा उतरना होता है जिसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंदिर हसौद स्टॉफ पूरी तरह से प्रतिबध्द है।
 NQAS एसिसमेंट के लिए तेलंगाना से डॉक्टर एन.राजेश कुमार, एवम् हरियाणा से डॉक्टर रानू बाला मैडम जी उपस्थित थे ,मूल्यांकन के दौरान उसी दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंदिर हसौद में स्टाफ द्वारा 12 संस्थागत एवम् सुरक्षित प्रसव कार्य भी हुए,अधिकारी कर्मचारी राष्ट्रीय टीम को रिकॉर्ड रिपोर्ट एवम् इंटरव्यू दे रहे थे साथ ही साथ हितग्राहियों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं भी सतत उपलब्ध करा रहे थे,जो हेल्थ फॉर ऑल के विजन को चरितार्थ करती है,जिसे देख केंद्र से आए अधिकारी भी तारीफ करते नही थके,रायपुर जिला सीएमएचओ डॉक्टर मिथलेश चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर एवम् सभी स्टाफ को बधाई दिए और निरंतर ऐसे ही कार्य करने की शुभकामनाएं दिए।
 राष्ट्रीय लेवल के एसिसमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए इन सभी कर्मचारी अधिकारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विजय लक्ष्मी अनंत ,चिकित्सा सहायक अधिकारी प्रतिभा साहू एवम् श्रावण तिवारी, ऋषिकेश रात्रि संभागीय सलाहकार क्वालिटी टीम,डॉक्टर रंजना गायकवाड़ जिला आरएमएचसीएच सलाहकार, बीपीएम दीपक मीरे, नेत्र सहायक अधिकारी सविता,स्टाफ नर्स रेशमा सरदार,गीता मंडल,फार्मासिस्ट नवीन नागतोड़े, एन एम ए राकेश चतुर्वेदी, एम एल टी यशवंत, जे एस ए लीलक साहू, एल एच वी प्रतिभा बंजारे, आर एच ओ ललिता पाटले,तोशिमा डहरिया,सपना पलीत, सुपरवासर पलटू साहू, शरद बढ़ई आरएचओ संतलाल साहू,संजय चंद्राकर,सुनीति ध्रुव, इंदु देवांगन,दिलीप, के विश्वास,युधिष्ठिर साहू, उमा यादव,CHO निशा जांगड़े,धनेश्वरी ,वार्ड आया बेला साहू,बबिता टंडन, चपरासी धनीराम इत्यादि उपस्थित थे।
To Top