छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से भाजयुमो नेता के खिलाफ 10 लाख रु. की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरिया के जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े पर 10 लाख रुपये की राशि हड़पने का आरोप, यह आरोप एक आदिवासी व्यक्ति ने लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर कोरिया विनय लंगेह को एक पत्र सौंपकर सोनहत तहसील के ग्राम रावत सरई निवासी आनंदी सिंह ने पूरे मामले में धोखाधड़ी करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस पत्र में यह जिक्र किया गया है कि, उसके भूमि पर राष्ट्रीय बागवानी योजनांतर्गत सामुदायिक तालाब की स्वीकृति हुई थी। इसे उद्यान विभाग की निगरानी में कराया जा रहा था। निर्माण कार्य की प्रथम क़िस्त हितग्राही ने 10 लाख रुपए व्यव किया गया है। इसका विभाग ने मूल्यांकन भी कर लिया है। इसके बाद शेष 10 लाख रुपये के भुगतान में विभाग के कर्मचारी ने अन्य लोगो से सांठगांठ कर, इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
@सोर्स - सोसल मीडिया