*ग्रामीण जन चौपाल में समस्या को सुना था*
*महासमुंद विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खैरझिटी के ग्रामीणों के द्वारा 40-50 लोगो की जनसंख्या में ग्रामीणों ने जन चौपाल लगाकर किसान नेता के सामने कई महीनों का मांग नया ट्रांसफार्मर लगाने की बात को रखा कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया,*
ग्रामीणों ने बताया था कि ग्राम पंचायत खैरझीटी में सड़क किनारे हनुमान मंदिर,सतनाम चौक, पर नया ट्रांसफार्मर के मांगों को लेकर कर ,जिला पंचायत सदस्य, व स्थानीय नेताओं को कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक नया ट्रांसफार्मर में लगवाने कोई सुध नहीं लिया गया है, यहां के ग्रामीणों के द्वारा भी पत्रचार कर तुमगांव आफिस में भी लाईन के तकलीफों को कई बार शिकायत किया गया था ग्रामीणों की समस्याओं को सुना
तब जाकर तत्काल किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने बिजली विभाग के अधिकारी इंजीनियर वर्मा जी को रात्रि 8:40 मिनट को फोन काल के माध्यम स्पीकर ऑन कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया ग्रामीणों ने भी इंजीनियर वर्मा अपनी समस्या को बताया वर्मा जी ने एस्टीमेट बनकर जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया था,उसके 72 घंटे के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगाने पर किसान नेता ने इंजीनियर वर्मा साहब को धन्यवाद कहा। किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी के सक्रियता और तत्परता को देखते हुए सभी ग्रामीणों ने किसान नेता अशवन्त तुषार साहू को चन्दन गुलाल लगाकर स्वागत अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके युवा नेता सुरेंद्र पाटले ,गोविंदा ढीढी,चेतन गायकवाड,संजु लहरे,सिन्हा सुरेश साहू,डोमार साहू, छबिराम विश्वकर्मा, भारत विश्वकर्मा, छविराम पटेल, मनोज कुमार साहू, रामनारायण ध्रुव ,राजकुमार जलक्षत्री, गोरेलाल जलक्षत्री, छन्नू पटेल, रविंद्र ध्रुव ,दुर्गेश ध्रुव, मनोज कुमार जलक्षत्री जो राम पटेल सुरेश साहू लक्ष्मण पटेल ,इंदल पटेल ,मन्नूलाल पटेल, रितेश यादव, गेंदु राम साहू, अश्वनी कुमार ध्रुव ,हरिशंकर सिन्हा, भुनेश्वर साहू ,संतोष कुमार सिन्हा ग्रामीण जन उपस्थित रहे