CG:- मंत्री मस्त - जनता त्रस्त.. रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत डबरी तलाब और गौठान में काम किये 2 वर्ष से अधिक होगया है रोजगार गारेंटी पैसा का अभी तक भूगतान नहीं मिलने से सैकड़ों मजदूर परेशान: किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

CG:- मंत्री मस्त - जनता त्रस्त.. रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत डबरी तलाब और गौठान में काम किये 2 वर्ष से अधिक होगया है रोजगार गारेंटी पैसा का अभी तक भूगतान नहीं मिलने से सैकड़ों मजदूर परेशान: किसान नेता अशवन्त तुषार साहू


@छत्तीसगढ़//महासमुंद

 विधानसभा मिशन 2023  झलप पटेवा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम सिनोधा के ग्रामीणों के द्वारा 50-60 लोगो की जनसंख्या में ग्रामीण जन चौपाल लगाकर किसान नेता के सामने अपनी बातों को रखा एक- एक कर के अपनी समस्याओं से अवगत कराया,*

ग्राम सिनोधा अबादी पट्टा परस राम साहू ,मोहन ,भारत ,थानसिग यादव, ने बताया कि 2018 में सरकार बनने के बाद पटवारियों के द्वारा के गांव के सभी घरो का नापा-जोखा किया गया था आज 4 साल बिता जाने के बाद भी आबादी पट्टा नहीं मिल पाया है,

 लखन कुमार, सालिक, पतिराम फिरंता, परसु, ने बताया कि केन्द्र सरकार के द्वारा अतिरिक्त 5 किलो मुक्त में राशन देने का घोषणा कब से हो गया है लेकिन आज तक हमारे सिनोधा सोसाइटी में एक भी महा का अतिरिक्त 5 किलो चावल नहीं मिल पाया है,

सुरेश, जितेन्द, कुशल, अशोक , ने बताया कि नल जल योजना पाइप लाइन बस बिछा है , गांव सिनोधा को कोई लाभ नहीं मिल पाया है पूरा गांव में पानी की सप्लाई नहीं और बोरिंग नहीं हो ने से पुरा गांव पानी की समस्या से जुझ रहा है,

भुवन, धनेश्वर, हेमंत ,कन्हेया, सिताराम ,माखन ,नोहर ,नकूल, गोकूल, नेहरू ,यादव ,राजकुमार, दिलहरण तुलाराम, टिकेशर ,राजू, कातिक ,मनीराम ,मुकेश, रेवा, देवा, प्रमिला ,ओमप्रकाश ,करमोतिन, राम, अमजद, गजेन्द, कृपाल, बबलू खूबी, आनद राम ,संतराम, शिवकुमार ,बृजमोहन ,डेरहीन, रतिराम दुखू, कन्हैया, रामजी ,राम्हुन, नरसिग सन्तु रूपसिग साहू ,मोहन ,शिव साहू, रामू,टिकम ,दुलारा ,डेरहा ,अनिरूध्द, खिलावन, बिरबल ,कुशकुमार, कातिक साहू ,सभी ग्रामीणो ने बताया कि रोजगार गारेंटी योजना के अंतर्गत, डबरी तलाब और गौठान में 2 हफ्ते से अधिक समय तक काम किये ,सैकड़ों मजदूरों को 2 वर्ष से अधिक समय हो गया है आज तक पैसा का भूगतान नहीं मिलने पाया बैंक और रोजगार कार्यालय का चक्कर काट काट कर परेशान हो गए हैं तब जाकर किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने रोजगार सहायक ध्रुव व रोजगार कार्यालय के संबंधित जिला अधिकारी से फ़ोन काल के माध्यम से बात कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया रोजगार सहायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी का दस्तावेज इकट्ठा करें जल्द से जल्द सभी के खाते में पैसा डलवा दिया जाएगा

To Top