CG:- ग्राम पंचायत बिल्हरी मे एक दिवसीय रात्रि कालिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन.. कुल पुरुस्कार 15000 रुपए.. देंखे

CG:- ग्राम पंचायत बिल्हरी मे एक दिवसीय रात्रि कालिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन.. कुल पुरुस्कार 15000 रुपए.. देंखे



@छत्तीसगढ़//बिलहरी
दिनांक 13/11/2022 दिन रविवार को  ग्राम बिल्हरी मे मित्र मंडल कबड्डी टीम एंव समस्त ग्रामवासीयो के सहयोग से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।

विष्णुपुर निवासी भागवत वर्मा ने बताया कि मित्र मंडल टीम द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का यह छटवा साल है जिसमें प्रथम आने वाले टिम को पुरस्कार के रूप मे 6001 रूपय सम्मान राशि प्रदान किया जाएगा साथ ही द्वितीय 4001, तृतीय 3001 व चतुर्थ 2001 पुरस्कार राशि प्रदान किया जाएगा । इसके अलावा विशेष पुरस्कार बेस्ट रेडर ,बेस्ट ब्लाकर  बेस्ट आॅल राऊंडर्स के लिए भी सम्मान राशि व पुरस्कार रखा गया है समिति अध्यक्ष उमेश निर्मलकर ,गजेंद्र कुमार निर्मलकर, पवन निषाद, टोमन निषाद एव समस्त ग्रामवासीयो ने सभी खेल प्रेमीबंधुओ ,खिलाड़ीयो व क्षेत्र वासियों से अधिक संख्या मे उपस्थित होने की अपील की है ।


To Top