@छत्तीसगढ़//नारायणपुर
बादलखोल अभ्यारण क्षेत्र से लगे ग्राम भंडारी में एक हाथी के गढ्ढे में गिर जाने से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा घटना की सूचना के पश्चात वन अमला मौके पर पहुँच घायल हाथी को गढ्ढे से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार 4 दिन पूर्व 40 की संख्या में हाथियों का समूह ग्राम पंचायत भंडारी के समीप विचरण करते आया था। लगभग 36 घंटे इस क्षेत्र में भारी तबाही मचाते हुवे किसानो को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया,जिसके उपरांत ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर हाथियों के समूह को बादलखोल अभ्यारण के जंगल में भगाया गया। आशंका व्यक्त किया जा रहा इस दौरान एक हाथी का एक 4 वर्षीय शावक झुंड से अलग हो मयाली के पास कदम डाफ में एक गड्ढे में गिर गया। बताया जा रहा यह गढ्ढा लगभग 15 से 20 फिट गहरा है। जिसमें गिरने से हाथी के पैर में चोट आई है वहीं 3 दिनों से हाथी के शावक के भूखे रहने व चोटिल होने के कारण हाथी काफी कमजोर हो गया है।सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच हाथी के शावक को जेसीबी के सहारे बाहर निकालने में सफल हुई है।घायल हाथी के शावक का उपचार डॉ चंदन बिलासपुर,डॉ मिश्रा अंबिकापुर से पहुँच कर हाथियों का उपचार कर रहे हैं। हाथी के पीठ में चोट आई है जिस वजह से दोनों पैर में पैरालिसिस हो गया है। फिल्हाल स्थिति सामान्य होने का इंतजार करते हुवे शासन के दिशा निर्देश की प्रतिक्षा की जा रही है।
@सोर्स - सोसल मीडिया