Aaj Ka Rashifal 13नवम्बर: तुला राशि में बना ग्रहों का महासंयोग इन 5 राशियों का बदलेगा भाग्य, खुलेंगे तरक्की के नए रास्ते

Aaj Ka Rashifal 13नवम्बर: तुला राशि में बना ग्रहों का महासंयोग इन 5 राशियों का बदलेगा भाग्य, खुलेंगे तरक्की के नए रास्ते


ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। मंगल और चंद्रमा मिथुन राशि में हैं। मंगल वक्री हैं। सूर्य, बुध, शुक्र और केतु तुला राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। गुरु वक्री होकर मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।


राशिफल-

मेष-किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर है। प्रेम-संतान अभी भी मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा है। लाल वस्‍तु पास रखें।


वृषभ-धनार्जन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी लेकिन निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम-संतान की स्थिति भी पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से आप सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।


मिथुन-शारीरिक-मानसिक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। हर समय आप शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान हो जा रहे हैं। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

 

कर्क-मानसिक रूप से थोड़ा परेशान हो सकते हैं। ऊर्जा का स्‍तर गिरा रहेगा। प्रेम-संतान में दूरी हो सकती है। व्‍यापार भी मध्‍यम रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।


सिंह-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ संकेत दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। तांबे की वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल दें।


कन्‍या-कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। रोजी-रोजगार में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है आपका। हरी वस्‍तु पास रखें।


तुला-यात्रा में मामूली सा कष्‍ट होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो गया है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। मध्‍यम से बेहतर समय है। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।


वृश्चिक-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।


धनु-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यापारिक लाभ होगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी रहेगी। संतान पर ध्‍यान दें थोड़ा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। हरी वस्‍तु का दान करें।


मकर-शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन उनकी एक नहीं चल पाएगी। आप सही दिशा में बढ़ने लगेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम-संतान अच्‍छा है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।


कुंभ-भावनात्‍मक संबंधों में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।


मीन-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। प्रेम और संतान से समीपता रहेगी। व्‍यापार अच्‍छा चलता रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।




@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top