आज सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा "नई दिशा", "घुमंतू एवं कामगार" बच्चे हेतु 100 सीटर *आवासीय छात्रावास गंगापुर* मैं छात्रावास के *बाउंड्री वॉल* की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया

आज सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा "नई दिशा", "घुमंतू एवं कामगार" बच्चे हेतु 100 सीटर *आवासीय छात्रावास गंगापुर* मैं छात्रावास के *बाउंड्री वॉल* की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया



आज सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा "नई दिशा", "घुमंतू एवं कामगार" बच्चे हेतु 100 सीटर *आवासीय छात्रावास गंगापुर* मैं छात्रावास के *बाउंड्री वॉल* की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि कई सालों से यहां छात्रावास बना हुआ है।


जिसमें छोटी- छोटी बालिकाएं रहती हैं लेकिन यहां *बाउंड्री वॉल* नहीं होने से "असुरक्षित महसूस" कर रहे हैं, जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता काफी चिंतित है और चाहते हैं कि तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन इन्हें सुरक्षित करें और *बाउंड्री वाल* की निर्वाह निर्माण जल्द से जल्द कराने की कार्रवाई करें।

जिससे असामाजिक तत्वों से इनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके कार्यक्रम के दौरान शामिल रहे- अंकुर सिंहा, सुरेश राम बुनकर, ज्योति चौरसिया, सुनीता सोना, अनीता पैकरा,सर्वेश्वरी बाग,अनीता, बसंत गिरी और प्रयाग जी भी उपस्थित रहे।।

To Top