विधायक रामवृक्ष ने कहा कि वे पूरे बिहार में सबसे गरीब विधायक हैं। 30 साल राजनीति करने के बाद यहां पर पहुंचे हैं। उन्होंने लालू प्रसाद यादव का शुक्रियादा किया। लालू ने उन्हें नेता बनाया, उसी का फल है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में विधायक आवास योजना के तहत राज्य के सभी एमएलए को नए घरों की चाभी सौंपी। इस दौरान भावुक करने वाला पल भी देखा गया। लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के सबसे गरीब विधायक कहे जाने वाले रामवृक्ष सदा रो पड़े। विधायक ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी ऐसा घर नहीं देखा था।
पटना में बुधवार को विधायक आवास योजना के तहत निर्मित नए घरों का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक-एक करके विधायकों को उनके नए सरकारी घर की चाभी सौंपी। इस कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जब आरजेडी विधायक रामवृक्ष सदा को नए आवास की चाभी मिली तो वे काफी भावुक हो गए।
एक पत्रकार ने विधायक से भावुक होने का कारण पूछा। इस पर विधायक रामवृक्ष ने कहा कि वे पूरे बिहार में सबसे गरीब विधायक हैं। 30 साल राजनीति करने के बाद यहां पर पहुंचे हैं। उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का शुक्रियादा किया और कहा कि लालू ने उन्हें नेता बनाया उसका ही ये फल है। वे मुसहर समाज से आते हैं। उनके रोने का वीडियो आरजेडी ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
@सोर्स - सोसल मीडिया