@पश्चिम बंगाल
बीरभूम में एक ट्रेन पर सवाल दो लोगों में कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपी ने एक युवक को चलती ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया। मामले में संदिग्ध गिरफ्तार किया गया है।
सोशल मीडिया पर एक दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चलती ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा है और सामने वाले से बहस कर रहा है। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ जाती है और हाथापाई शुरू हो जाती है। इतने में एक शख्स दूसरे को उठाकर ट्रेन के बाहर फेंक देता है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो हावड़ा-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस का है। घटना शनिवार रात की है। दोनों के बीच कहासुनी के बाद गाली-गलौज शुरू हो गई। इसके बाद एक ने दूसरे पर हाथ उठाया तो आरोपी ने उसको धक्का देकर नीचे गिरा दिया। बाद में वीडियो की बुनियाद पर जीआरपी ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।
@सोर्स - सोसल मीडिया