@मुंबई
टीवी जगत की नामी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने रविवार को फांसी लगातार खुदकुशी कर ली। वैशाली की लाश घर पर फंदे से लटकते मिली है। बताया जा रहा है कि वैशाली ने प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी की है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि अभी पुलिस ने मामले में कुछ अहम खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वैशाली के पूर्व प्रेमी की करतूतों को लेकर भविष्य में बड़ा खुलासा हो सकता है।
वैशाली ने खुदकुशी से पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। वैशाली ठक्कर ने रील शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा था, ”जिसका बंदा/बंदी न हो, वो पंखा घुमाए।” वहीं, एक्ट्रेस के फॉलोअर्स भी उनकी इस पोस्ट को मस्ती-मजाक समझते हुए फनी कमेंट्स कर रहे थे। एक यूजर ने लिखा भी कि ”इतना हाई लेवल वाला टाइम पास…।”
बता दें कि वैशाली ठक्कर की पढ़ाई-लिखाई इंदौर के ही स्कूल कॉलेज में हुई है, जबकि उनका परिवार मूल रूप से उज्जैन के महिदपुर का रहने वाला है। उन्होंने इंदौर के ही ईएमआरसी (Educational Multimedia Research Center) से पढ़कर एंकरिंग के क्षेत्र में हाथ आजमाया था। उसके बाद मुंबई का रुख किया और अभिनय की दुनिया में कदम रखा।
मनमोहिनी, सुपर सिस्टर्स, विष और अमृत जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स में काम कर चुकी वैशाली ठक्कर ने पिछले साल अप्रैल में मिस्टर अफ्रीका का खिताब जीत चुके डॉ अभिनंदन सिंह से सगाई भी की थी। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और यह सगाई एक महीने बाद ही टूट गई थी।
@सोर्स - सोसल मीडिया