जिले से एक दुखद खबर सामने आई है जहां युवक ने किसी वजह से जहर का सेवन कर लिया जब यह बात उसने घर वालों को बताया जिसे परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया, लेकिन दो दिनों तक चले उपचार के बाद भी युवक की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
घटना रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम गोड़मा की है। यहां पैमासीराम राठिया निवास करता है। उसका 24 वर्षीय पुत्र देवराम राठिया एक पैर से निःशक्त था। इसके बावजूद पिता के काम में हाथ बटाता था। दो दिन पूर्व पैमासीराम किसी काम से बाहर गया था। घर में उसकी पत्नी अकेली थी। इसी दौरान देवराम नशे की हालत में घर पहुंचा। उसने अपनी मां को जहर गटक लेने की जानकारी दी। यह खबर मिलते ही पैमासी राम भी घर जा पहुंचा। उसने आनन फानन में परिजनों की मदद से बेटे को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल दाखिल कराया। जहां दो दिनों तक चले इलाज के बाद युवक की मौत हो गई।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।