दशहरा पर घर आई बहन के शरीर में उतार दी गोलियां, लव मैरिज से नाराज था भाई
यह वारदात अकबरपुर थाना इलाके के नेमदारगंज में हुई। महिला दशहरा मनाने के लिए पहली बार अपने गांव ससुराल आई थी। बहन को गोलियों सो भूनने के बाद भाई फरार हो गया।
बिहार के नवादा जिले से भाई-बहन के रिश्ते को तार-तार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने दशहरा मनाने घर आई बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि महिला की 5 साल पहले लव मैरिज हुई थी, जिससे उसका भाई नाराज था। वारदात के बाद आरोपी और अन्य परिजन फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह वारदात अकबरपुर थाना इलाके के नेमदारगंज में हुई। महिला दशहरा मनाने के लिए अपने गांव आई थी। पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक भाई पर ही बहन की हत्या का आरोप लगाया है
@सोर्स - सोसल मीडिया