छत्तीसगढ़ - जिला बेमेतरा के ग्राम बुंदेला में शारदीय नवरात्रि चल रहा है जिसमें उपस्थित लोक कलाकार व लोक गायक सिंगर गीतकार लक्की राजपूत जी ने ग्राम बुंन्देला के बस्ती में विराजमान मां महामाया देवी का दर्शन किया और झॉकी से सजा पंडाल में विराजमान मां दुर्गा देवी की दर्शन करते हुए गांव के घुसती में दुर्गा मंदिर में स्थापित मां जगदंबा भवानी की दर्शन ज्योति स्वरूप की किए लोक गायक लक्की राजपूत जी ने बताया कि हर साल की भाति इस साल भी शारदीय नवरात्र का पावन पर्व बहुत ही खुशी के साथ मना रहे हैं मां दुर्गा मंदिर में ज्योति स्वरूप के रूप में ज्योत जलाया जाता है जिसमें भक्तगण मन की मनोकामना ज्योत जलवाते हैं जिसका नाम है इस प्रकार (1) डॉ. जैयराम राजपूत (2)प्रेमू राजपूत(3) लक्ष्मण राजपूत लोक गायक (4) खुशबू राजपूत खेड़ा (5) संकून राजपूत सावा(6) शनि राजपूत(7) भागबाई राजपूत(8) रामसुंदरी राजपूत(9) यामिनी राजपूत(10) रंजनि राजपूत(11) समीर राजपूत(12)डेरहु प्रसाद सरपंच(13) पिंटु राजपूत(14) जितेन्द दुबे(15) शिवराज अमोरा (16) हेंमाग राजपूत(17) अंकित राजपूत आदि भक्त गण ज्योत जलवाए है मां दुर्गा देवी की आशीर्वाद प्राप्त करते हुए लोक कलाकार व लोक गायक लक्की राजपूत प्रसाद लिए मां का और आज अष्टमी आठवाही है मां दुर्गा देवी मंदिर के पंडा महाराज राजू राजपूत परसराम राजपूत नारद राजपूत हैं विधि विधान के साथ हवन पुजन होगी रोज भारी संख्या में आरती और दर्शन करने भक्तगण आते हैं
SINGER - लोक कलाकार व लोक गायक लक्की राजपूत जी ने ग्राम बुंन्देला में मां दुर्गा देवी मंदिर में जगदंबा भवानी की दर्शन किए...
October 03, 2022
Share to other apps