एक सप्ताह पूर्व विवाहिता की फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद पति ने भी पत्नी के गम में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
थाना क्षेत्र के अटघार निवासी मर्दन सिंह के पुत्र सागर सिंह की शादी बांदा जिले के बसाहारी गांव निवासी विशाल की पुत्री मनीषा उर्फ गुड्डों के साथ दो साल पूर्व हुई थी। 5 अक्टूबर को मनीषा ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। गुरूवार को पति सागर सिंह ने भी घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
पिता ने लगाए बेटा के ससुरालीजनों पर आरोप
मृतक सागर सिंह के पिता मर्दन ने बेटा के ससुरालीजनों पर धमकाने का आरोप लगाया है। कहा कि बहू की मौत के बाद उसके परिजन बेटा को फोन पर आए दिन धमकी देते थे जिससे आहत होकर बेटा ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। पुलिस का कहना है कि अगर तहरीर मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
@सोर्स - सोसल मीडिया