Lover's : अपने से आधी उम्र के लड़के पर दो बच्चों की माँ का आया दिल... आगे हुआ कुछ ऐसा जिसे सुन उड़ जाएगा आपका भी होश...

Lover's : अपने से आधी उम्र के लड़के पर दो बच्चों की माँ का आया दिल... आगे हुआ कुछ ऐसा जिसे सुन उड़ जाएगा आपका भी होश...

@वेब न्यूज़ डेस्क//CNB Live News।
राजस्‍थान के कोटा जिले से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. रामगंजमंडी के युवक और बिहार की युवती की एक दूसरे से मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. दोनों ने लव मैरिज कर ली. इसके बाद उन्हें एक बच्चा भी हो गया।

कुछ वक्त बाद महिला की इंस्टाग्राम पर जान पहचान जयपुर के एक 20 साल के लड़के से हुई. विवाहिता उसे अपना दिल दे बैठी और उससे मिलने बच्चे को लेकर जयपुर आ गई. पत्नी और बच्चे के ना मिलने से पति परेशान हो गया।

इसके बाद बाल कल्याण समिति ने महिला को बच्चे के साध जयपुर से दस्तयाब कर लिया. बाल कल्याण समिति से सदस्य से मिली जानकारी के मुताबिक महिला को समझाइश दी गई. इसके बाद विवाहिता अपने पति के साथ जाने के लिए तैयार हो गई।

सोशल मीडिया पर दोस्ती, प्यार और फिर शादी

सोशल मीडिया से शुरू हुए अजब प्रेम की यह गजब कहानी कोटा के रामगंजमंडी क्षेत्र की है. बाल कल्याण समिति के सदस्य से मिली जानकारी के मुताबिक कोटा जिले के रामगंजमंडी पुलिस थाना इलाके के एक व्‍यक्ति ने अपनी पत्‍नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई।

पति ने रिपोर्ट में बताया कि दो साल पहले बिहार निवासी युवती से उसकी सोशल मीडिया के जरिए जान-पहचान हुई थी. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदली और उन्होंने शादी कर लिया।

शादी के बाद इंस्टाग्राम पर छात्र से हुआ प्यार

शादी के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था. चार महीने पहले वे माता-पिता बने तो खुशियां और बढ़ गईं. इस बीच सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म इंस्‍टाग्राम के जरिए विवाहिता की दोस्ती जयपुर के 20 साल के एक कॉलेज स्‍टूडेंट से हुई और वो उसे दिल दे बैठी।

सोशल मीडिया पर चैट से शुरू हुई दोस्‍ती प्‍यार में बदल गई. 12 जुलाई को वह बिना किसी को कुछ बताए कोटा से अपने चार महीने के बच्चे को लेकर गायब हो गई।

जयपुर में प्रेमी के घर मिली महिला

बाल कल्याण समिति की सदस्य ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से विवाहिता का पता लगाया. उसके मोबाइल नंबर से पता चला कि वह जयपुर में है।

पुलिस ने उसे ट्रैस किया और दस्तयाब करके जयपुर से कोटा ले आई. उसने पुलिस को बताया कि वह जयपुर में अपने प्रेमी के पास गई थी और दस दिन उसी के पास रही।

पिता के साथ जाने को राजी हुई महिला

पुलिस ने विवाहिता और बच्चे को कोटा बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया. इसके बाद पति-पत्नी दोनों को समझाइश दी गई।

काउंसलिंग का फायदा यह हुआ कि चार महीने के बच्चे के भविष्य के लिए दोनों फिर से साथ रहने को राजी हो गए।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top