@उत्तरप्रदेश//वेब न्यूज़ डेस्क।
यूपी के अंबेडकरनगर में नाबालिग छात्रा ने घर में ही दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह वही छात्रा है जिसने पखवारा भर पहले पुलिस के सामने हाजिर होकर बयान दिया था कि उसका गैंगरेप हुआ है।
यूपी के अंबेडकरनगर में एक नाबालिग छात्रा ने घर में ही दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह वही छात्रा है जिसने पखवारा भर पहले पुलिस के सामने हाजिर होकर बयान दिया था कि दो युवकों ने उसका अपहरण कर सामूहिक बलात्कार किया था।
छात्रा ने पुलिस को अल्टीमेटम भी दिया था कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगी।
बुधवार सुबह जैसे ही छात्रा के आत्महत्या की खबर मिली इलाके के लोगों में आक्रोश फैल गया और लोगों ने आरोप लगाया कि यदि समय से पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती तो शायद आज पीड़िता जीवित होती।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।