समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा सुमीत साहू को मिला नेशनल लेवल अवार्ड...l

समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा सुमीत साहू को मिला नेशनल लेवल अवार्ड...l


ग्राम घिवरा निवासी रायपुर जिले से सुमीत साहू को शिक्षा , स्वास्थ्य,  स्वच्छता , पर्यावरण के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में काम करने हेतु समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा दुनिया के महान व्यक्तित्व के धनी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के पुरस्कार से धमतरी में आयोजित 9 अक्टूबर को स्वामी वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर पुरस्कार प्रदान किया गया
इस शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ी कविता गीत एवं बस्तर की संस्कृति वहां के गीतों का प्रस्तुतीकरण हुआ

अकादमी के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में संत श्री त्रिवेणी यादव जी झारखंड, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे श्री सुशीला वाल्मीकि जी धमतरी से, विशिष्ट अतिथि के रूप में थे श्री प्रकाश घृतलहरे जी जसपुर से, एवं डॉ जगन्नाथ बघेल बस्तर से ,एवं कार्यक्रम के मुख्य अंश आदरणीय ज्वाला बंजारे जी प्रांत अध्यक्ष धमतरी से इस समारोह में बस्तर ,रायपुर धमतरी, दंतेवाड़ा एवं तमाम जिलों से पुरस्कार प्राप्त करने उपस्थित हुए थे आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है।
To Top