पंजाब में आए दिन लड़ाई-झगड़े के मामले सुनने को मिल रहे हैं, परन्तु इस दौरान किसी की मौत हो जाना बहुत ही दुखदायी होता है। ऐसा ही एक मामला गुरदासपुर के श्री हरगोबिंदपुर से सामने आया है। 9 पहले विवाहित देवरानी की इस दौरान संदिग्ध अवस्था में मौत होने की सूचना मिली है। मायके परिवार का कहना है कि उसका कत्ल किया गया है जिसकी पुलिस को जांच करनी चाहिए।
इस मामले संबंधी मृतका के पति ने बताया कि उसकी पत्नी का उसकी भाभी के साथ झगड़ा हो गया। वह काम पर था तो उसे फोन आया कि घर में लड़ाई झगड़ा हो गया है।
जब मृतका के पति ने घर आकर देखा तो उसकी पत्नी के कान व सिर पर गंभीर चोटें थी। उसे अस्पताल लेन जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इस घटना संबंधी मृतका की मां ने कहा कि 9 महीने पहले उनकी बेटी का विवाह हुआ है। दामाद की भाभी आए दिन उनकी बेटी के साथ झगड़ा करती थी।
आज झगड़े दौरान उसकी मौत हो गई। परन्तु ससुराल वालों का कहना है कि उसे हार्ट अटैक आया है।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।