@कोरिया //बैकुंठपुर
डॉ. राकेश शर्मा ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा है कि रोशनी का त्यौहार दीपावली सबके जीवन और घर-आंगन को खुशियों और सुख-समृद्धि से आलोकित करे।
और इस दीपावली को नई दिशा देने को कहा कि, जिसमे जितना भी सामग्री लोकल (स्वदेशी) खरीदने पर जोर दिया है, वही नई सोच और नई उमंग के साथ दीपावली सबकी मने|
स्वदेशी पर पूरा जोर देते हुए डॉ. राकेश शर्मा ने बताया -