सुजीत मिश्रा करेंगे गोवा में हो रहे शो का जजमेंटI

सुजीत मिश्रा करेंगे गोवा में हो रहे शो का जजमेंटI

शशि रंजन सिंह

सूरजपुर/जरही/भटगांव:-- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के अंतर्गत आने वाले भटगांव नगर पंचायत के निवासी सुजीत मिश्रा पिता अनिल मिश्रा मिस्टर एंड मिसेज सुपरमॉडल 2022 सीजन 3 का गोवा में करेंगे जजमेंट।

सुजीत मिश्रा शुरू से ही मॉडलिंग करना चाहते थे जो 2014 से मॉडलिंग की दुनिया में है और मिस्टर क्यूट फेस ऑफ इंडिया एवं मिस्टर अट्रैक्टिव फेस ऑफ छत्तीसगढ़ 2021 टाइटल से नवाजे जा चुके हैं जो अब गोवा में आयोजित मिस्टर एंड मिसेस सुपर मॉडल 2022 सीजन 3 का जजमेंट करते हुए छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के अंतर्गत आने वाले भटगांव नगर पंचायत का नाम रोशन करेंगे।
To Top