उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, UKPSC ने वन विभाग में फ़ॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां पदों के लिए आयोग की ओर से 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके लिए उम्मीदवार 11 नवंबर तक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट करना होगा।
बता दें कि कुल 894 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 473 पद आरक्षित हैं, वहीं अन्य पद राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है, भर्ती संबंधी योग्यता एवं आयु सीमा की जानकारी इस प्रकार है—
शैक्षिक योग्यता — पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम हाइट 163 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों की हाइट 150 सेंटीमीटर रखी गई है।
आयु सीमा— उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए, आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार योग्यता संबंधी अन्य जानकारी इसके नोटिफिकेशन से कर सकते हैं।
भर्ती की अधिसूचना देखने के लिए इस लिंक https://ukpsc.net.in/ForestGrd23V2/docs/Forest_Guard_Advertisement_2022.pdf पर जाएं।
@सोर्स - सोसल मीडिया