गुना के बीनागंज में नाबालिग लड़की से गैंगरेप के मामले में इन्वेस्टिगेशन के आधार पर पांच आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कुल 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से पांच नामजद आरोपी हैं तो वहीं दो अज्ञात आरोपी है। सुबह से ही लगातार आरोपियों के गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय जन मांग कर रहे थे।
स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बीजेपी और कांग्रेस भी आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए थे, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और अब इस मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, दो अज्ञात आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में इन्वेस्टिगेशन के आधार पर धाराऐं भी बढ़ाई गई हैं। खुद एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
पीड़ित छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भी तुरंत कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे और ट्वीट भी किया था। हालांकि गुना जिले के इस अपराध को जघन्य अपराध में शामिल किया गया है। और इस घिनौनी घटना का हर किसी ने विरोध किया और घटना को बेहद नंदनीय बताया।
आपको बता दें इस घटना से पहले इसी जगह से नाबालिग छात्रा का अपहरण करने की कोशिश की गई थी इसके बाद यह दूसरी बड़ी घटना है जब एक मासूम छात्रा के साथ अपहरण कर एक साथ 7 लोगों ने बर्बरता की है।
लोग अपने मासूम बच्चों को स्कूल और कॉलेज भेजने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं जिसे लेकर महिलाओं और छात्राओं ने चाचौड़ा थाना का घेराव किया वही और किस अपराध के लिए महिलाएं और छात्राएं भी घरों से निकलकर सड़कों पर आ गई। कहीं ना कहीं छात्राओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों को जरूर इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। दो और आरोपियों का गिरफ्तार होना बाकी है
@सोर्स - सोसल मीडिया