@मध्य प्रदेश
जब पुलिस ने गाड़ी जब्त कर छानबीन की तो गाड़ी 32 बटालियन में पदस्थ पुलिस कर्मी के नाम पर रजिस्टर्ड निकली। जहां पुलिस कर्मी ने बताया था कि गाड़ी उसका बेटा दीपक लेकर गया था जो कि घर नही लौटा है।
मध्य प्रदेश के उज्जैन के आगर रोड माकड़ौन थाना क्षेत्र में बैतूल निवासी मोनू उर्फ प्रशांत की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि प्रशांत को उसकी सगी छोटी बहन ने सुपारी देकर मौत के घाट उतरवाया था। बताया जा रहा है कि प्रशांत अक्सर अपने मां-बाप से शराब पीने के लिए रुपयों की मांग करते हुए उनके साथ मारपीट करता था। प्रशांत अपनी बहन पर भी पैस देने के लिए दबाव बनाता था। इसी बात से परेशान होकर उसकी बहन ने हत्या की साजिश रची और अपने मित्र व उसके साथियों को सुपारी देकर हत्या करा दी।
@सोर्स - सोसल मीडिया