@गाजियाबाद
कहासुनी के बाद छोटे भाई ने तवे से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार का बड़े भाई की हत्या कर दी। शराब पीकर दोनों भाई के बीच मारपीट और गाली-गलौज हुई थी। पुलिस थाने में आरोपी खूब रोया।
गाजियाबाद में भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव मुकीमपुर में रविवार रात कहासुनी के बाद छोटे भाई ने तवे से गर्दन पर वार का बड़े भाई की हत्या कर दी। शराब पीकर दोनों भाई के बीच मारपीट, गाली-गलौज हुई थी। मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। भाई की हत्या का पता चलने पर आरोपी थाने में फूट-फूटकर रोया।
गांव मुकीमपुर में महिला सुमित्रा देवी परिवार सहित रहती हैं। उनके दो पुत्र हैं। बड़ा बेटा 26 वर्षीय बबलू पत्नी रश्मि और छोटे भाई अर्जुन के साथ रहता है। महिला के पति की मौत हो चुकी है। बबलू और अर्जुन मजदूरी कर परिवार का लालन-पालन करते थे। बताया जा रहा है कि दोनों भाई शराब पीने के आदी थे। रविवार देर रात बबलू और अर्जुन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में मारपीट हो गई। मारपीट करते हुए दोनों भाई घर के बाहर सड़क पर आ गए। बताया जा रहा है कि बबलू लगातार अर्जुन को गाली देकर मारपीट कर रहा था। पड़ोसियों ने दोनों भाई को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह बाज नहीं आए। बताया जा रहा है कि दोनों भाई काफी देर तक आपस में लड़ते रहे
@सोर्स - सोसल मीडिया