@झारखंड //रांची
पंडरा ओपी क्षेत्र के जनकनगर में 4 माह पहले श्वेता सिंह और उसके भाई प्रवीण सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की है। इसमें अर्पित अर्णव को आरोपी बनाया है।
पंडरा ओपी क्षेत्र के जनकनगर में 4 माह पहले श्वेता सिंह और उसके भाई प्रवीण सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की है। इसमें अर्पित अर्णव को आरोपी बनाया है। जांच में पता चला कि वारदात के बाद आरोपी ने साक्ष्य व गवाह को खत्म करने की कोशिश की। आरोपी चंदा देवी को मरा हुआ समझकर वहां से भाग निकला था। यदि उसे पता होता कि चंदा देवी जीवित है तो आरोपी उसे भी मार डालता। उसने पुलिस के समक्ष भी इसका खुलासा किया है। इसका जिक्र चार्जशीट में किया गया है।
चाकू टूटा तो हथौड़े भाई-बहन को मार डाला
पुलिस जांच में पता चला है कि 17 जून की रात आरोपी अर्पित श्वेता से मिलने उसके घर गया था। भोर होने पर श्वेता की मां चंदा देवी ने दोनों को एक साथ देख लिया था। चंदा ने जब विरोध किया तो अर्पित ने वहां पड़े चाकू से चंदा की गर्दन पर तीन-चार बार वार किया। चाकू के टूट जाने पर हथौड़े से उनके सिर पर कई वार कर दिए। शोर सुनकर श्वेता का छोटा भाई प्रवीण उठ गया और मां को बचाने के लिए आया तो उस पर भी अर्पित ने तीन-चार बार हथौड़े सिर वार कर दिया। उसके गिरने पर श्वेता ने विरोध किया तो उसे भी आरोपी ने मार डाला।
@सोर्स - सोसल मीडिया