@रायपुर//वेब न्यूज़ डेस्क।
रायपुर( raipur) के एक 10वीं के छात्र की उसके स्कूल में घुसकर हत्या का मामला सामने आया है जहा वारदात को स्टूडेंट्स( students) के ही एक ग्रुप ने अंजाम दिया है। एक नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ जारी है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार( monday) को दोपहर खमतराई इलाके के स्कूल में हुआ। जहा स्कूल( school) में पूरक परीक्षा (सप्लीमेंट्री) आयोजित थी। 10वीं का छात्र मोहन सिंह एग्जाम देने स्कूल आया हुआ था।
यहां कक्षा 11वीं के कुछ स्टूडेंट्स से उसका विवाद हुआ। बताया जा रहा है उनमें से एक लड़का हमारे करीब आया और बोला- कौन सी क्लास में हो, हमने कहा 10वीं।
इसके बाद उसने ( english) में कुछ पूछा, हमने जवाब नहीं दिया आगे बढ़ गए।और पीटने लगा, इसके बाद उसके बाकी के साथियों ने भी उसे पीटना शुरू कर दिया।
घटना( incident) से स्टूडेंट मोहन( student) का परिवार सदमें में
घटना से स्टूडेंट( student mohan) मोहन का परिवार सदमें में है। उसके पिता एक दुकान में काम करते हैं। उन्हें खबर दी गई तो भागे-भागे अंबेडकर अस्पताल पहुंचे।
स्कूल से मोहन को अस्पताल लाया गया, डॉक्टर्स ( doctors) बताया कि मारपीट की वजह से उसकी पसली टूट गई, उसने दम तोड़ दिया।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।